इस राज्य में तीसरी लहर का पहला वीकेंड कर्फ्यू आज, इन्हें दी गई है कर्फ्यू में छूट..देखें

Weekend Curfew In Rajasthan : कोविड-19 की तीसरी लहर में संक्रमण को तेजी से फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से पहला वीकेंड कर्फ्यू रविवार को पूरे दिन लागू रहेगा। शनिवार रात 11 बजे शुरू हुआ कर्फ्यू सोमवार सुबह 5 बजे तक चलेगा।

इस राज्य में तीसरी लहर का पहला वीकेंड कर्फ्यू आज, इन्हें दी गई है कर्फ्यू में छूट..देखें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: January 16, 2022 1:20 am IST

जयपुर। Weekend Curfew In Rajasthan : कोविड-19 की तीसरी लहर में संक्रमण को तेजी से फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से पहला वीकेंड कर्फ्यू रविवार को पूरे दिन लागू रहेगा। शनिवार रात 11 बजे शुरू हुआ कर्फ्यू सोमवार सुबह 5 बजे तक चलेगा। हालांकि, कर्फ्यू की शुरुआत में ही शहर में खास सख्ती नहीं दिखी।

read more: Neemuch पहुंचे Higher Education Minister Mohan Yadav ने परीक्षा को लेकर दिया ये जवाब | सुनिए
वहीं, शुक्रवार को मलमास खत्म होने के बाद शनिवार से शादी-विवाह व अन्य मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो गई। जिला प्रशासन के लिए शादी-विवाह व अन्य समारोह में 50 व्यक्तियों की सीमा तय की है। सर्दी के कारण और 50 व्यक्तियों की सीमा को देखते हुए लोगों ने शादियों को खुले लॉन से बैंक्वेट हॉल में शिफ्ट कर दिया है। वहां केवल 50 व्यक्ति ही हो, इसे देखने वाला कोई नहीं है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

 ⁠

इन्हें दी गई है कर्फ्यू में छूट
– वे फैक्टियां, जिनमें निरंतर उत्पादन हो रहा हो। रात्रिकालीन शिफ्ट चालू हो।
– आईटी, दूरसंचार, ई-कॉमर्स कम्पनियां।
– कैमिस्ट शॉप।
– विवाह-समारोह आयोजन संबंधी।
– अनिवार्य एवं आपातकालीन सेवाओं से संबंधित कार्यालय।
– चिकित्सा सेवाओं से संबंधित कार्यस्थल।
– वैक्सीनेशन स्थल पर आने-जाने के लिए।
– बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्री।
– माल परिवहन करने वाले भार वाहनों के आवागमन, माल के लोडिंग एवं अनलोडिंग व इसके लिए नियोजित व्यक्ति।
– दूध, किराणा, सब्जी-फल की दुकानें।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com