एमडी की प्रवेश परीक्षा में नकल करवाने के आरोप में एम्स के चिकित्सकों समेत पांच गिरफतार |

एमडी की प्रवेश परीक्षा में नकल करवाने के आरोप में एम्स के चिकित्सकों समेत पांच गिरफतार

एमडी की प्रवेश परीक्षा में नकल करवाने के आरोप में एम्स के चिकित्सकों समेत पांच गिरफतार

:   Modified Date:  May 21, 2024 / 06:29 PM IST, Published Date : May 21, 2024/6:29 pm IST

देहरादून, 21 मई (भाषा) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) द्वारा रविवार को आयोजित डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) की प्रवेश परीक्षा मे कथित तौर पर धन के एवज में ऑनलाइन नकल करवाने के आरोप में एम्स के दो चिकित्सकों समेत पांच व्यक्तियों को गिरफतार किया गया है।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों में हरियाणा के जींद का निवासी अजीत सिंह (44), पंजाब के पटियाला का रहने वाला डॉ. वैभव कश्यप (23), हरियाणा के रोहतक का अमन सिवाच (24), हरियाणा के हिसार के विपुल गौरा (31) और जयंत (22) शामिल हैं।

सिंह ने बताया कि आरोपियों को रविवार देर शाम ऋषिकेश में बैराज रोड पर एक कार से गिरफ्तार किया गया, उन पर आरोप है कि वे हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे तीन अभ्यर्थियों को एक मैसेजिंग ऐप के जरिए सवालों के उत्तर उपलब्ध करा रहे थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने अभ्यर्थियों को ऑनलाइन नकल करवाने के एवज मे 50 लाख रूपये में सौदा किया था, जिसमें से 25 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका था, बाकी बचे 25 लाख रुपये परीक्षा का परिणाम घोषित होने पर दिए जाने थे।

आरोपियों के कब्जे से तीन टेबलेट, तीन मोबाइल फोन, मेडिकल संबंधी दो किताबों के अलावा कार भी बरामद की गयी है।

भाषा दीप्ति खारी जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)