माता मंदिर के दर्शन कर लौट रही कार 150 फीट नीचे खाई में गिरी, 3 महिलाओं सहित 5 की मौत
Five killed, including three women, when speeding uncontrolled car overturns तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पलटने से तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत
जैसलमेर, सात नवंबर (भाषा) जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पलट कर खड्डे में जा गिरी जिससे कार में सवार तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
पढ़ें- Whatsapp के Delete For Everyone फीचर में हो रहा यह बड़ा बदलाव.. यूजर्स के लिए होगी आसानी
पुलिस उपनिरीक्षक जेठाराम ने बताया कि कार में सवार पांच लोग जैसलमेर से तनोट माता के मंदिर दर्शन के लिये जा रहे थे। मार्ग में कार अनियंत्रित होकर सड़क से 150 फीट नीचे खड्डे में जा गिरी जिससे पांचों की मौत हो गई।
पढ़ें- टेरर फाइनेंसिंग केस, आतंकी हाफिज सईद को पाकिस्तान की कोर्ट ने किया बरी
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान श्रीगंगानगर निवासी अर्जित उर्फ मनीष (24), अंदू (24), वर्षिका (26), विशाल (32), रिंकू (28) के रूप में की गई है।
पढ़ें- जुड़वां भाइयों की मौत मामले में जांच टीम गठित, IBC24 की खबर का असर
उन्होंने बताया कि शवो को पोस्टमार्टम के लिये रामगढ़ अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है, उनके यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।

Facebook



