लद्दाख में सड़क दुर्घटना में पांच व्यक्तियों की मौत, दो अन्य घायल

लद्दाख में सड़क दुर्घटना में पांच व्यक्तियों की मौत, दो अन्य घायल

लद्दाख में सड़क दुर्घटना में पांच व्यक्तियों की मौत, दो अन्य घायल
Modified Date: January 14, 2025 / 10:24 pm IST
Published Date: January 14, 2025 10:24 pm IST

करगिल, 14 जनवरी (भाषा) केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो वाहनों के बीच आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों वाहन 500 फुट गहरी खाई में गिर गए। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना अपराह्न करीब एक बजे शिलिकचाय के पास कटपकासा में हुई। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में द्रास जा रहा एक चार पहिया वाहन और करगिल की ओर आ रहा एक अन्य वाहन शामिल था।

पुलिस ने बताया कि दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई जिससे दोनों वाहन खाई में गिर गए। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बचावकर्मियों ने गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अस्पताल पहुंचाया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे बचावकर्मियों को शवों को निकालने में कठिनाई हुई।

भाषा अमित माधव

माधव


लेखक के बारे में