जयमाला के दौरान स्टेज पर एक दूसरे को प्यार से देख रहे थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक शोर मचाने लगा बाप, कहा- बर्बाद हो गया मैं..
Dulha dulhan in hindi: जयमाला के दौरान स्टेज पर एक दूसरे को प्यार से देख रहे थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक शोर मचाने लगा बाप, कहा- बर्बाद हो गया मैं..
Shadi Me Vivad | Source : File Photo
सोनीपत: Dulha dulhan in hindi देश में इस समय जमकर शादियां हो रही है। इस शादी के सीजन में कई तरह की खबरें सामने आते रहता है। कई बार कुछ ऐसा हो जाता है जिससे घराती और बाराती हैरान हो जाता है। ऐसा ही एक मामला हरियाणा से सामने आया है। जहां दूल्हा दुल्हन के जयमाला के दौरान दूल्हे के पिता ने कुछ ऐसा किया कि हर तरफ शोर शराबा मच गया। जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया।
Dulha dulhan in hindi जानकारी के अनुसार, मामला सोनीपत का है। जहां दूल्हा-दुल्हन एक साथ जयमाला स्टेज पर बैठे थे, दोनों एक दूसरे को प्यार भरी नजर से देख हंस रहे थे। तभी अचानक लड़के का बाप तेज-तेज चिल्लाने लगा और बोला कि कुछ नहीं बचा सब कुछ लुट गया।
दरअसल, मुरथल रोड स्थित गैस्ट हाउस में शनिवार रात को शादी का कार्यक्रम चल रहा था। तभी शातिर चोरों ने दूल्हे के चाचा के 5.40 लाख रुपये से भरा बैग चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर ही पुलिस पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की।
इधर दूल्हे के पिता ने भरे महफिल में जोर जोर से चिल्लाने लगा। जिससे हर कोई हैरान हो गया। दूल्हे के पिता ने कहा कि कुछ नहीं बचा सब कुछ लुट गया। पूछताछ में पीड़ित ने बताया कि पैसे से भरा बैग दूल्हे के पिता को दे दिया था। लेकिन वह उस बैग को कुर्सी पर रखकर कहीं चले गए। बैग पर नजर टिकाए चोर धीरे से बैग उठाकर खिसक लिए। हालांकि चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें युवक बैग लेकर जाता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी छानबीन में जुट गई है।

Facebook



