मध्य प्रदेश के पांच लोग दिल्ली में चोरी और अवैध हथियारों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के पांच लोग दिल्ली में चोरी और अवैध हथियारों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने मध्य प्रदेश से अवैध हथियारों की तस्करी करने और घरों में ताला की मरम्मत करने और चाबी बनाने के बहाने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश के खरगौन जिले के रहने वाले रमेश सिंह बडोले (30), सतपाल (24), अकल सिंह (34), दिलीप (34) और महेश (29) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ये लोग घरों में ताले ठीक करने या चाबी बनाने के नाम पर अंदर जाते थे और फिर नकदी व गहने चोरी कर लेते थे।
शाहदरा के पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया, ‘‘वे अपने पैतृक स्थान से देशी हथियार तस्करी करके लाते थे। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे इन हथियारों को चोरी की वारदात के दौरान अपने पास रखते थे, ताकि पकड़े जाने पर हथियारों के दम पर भाग निकलें।’’
उन्होंने बताया कि छह सितंबर को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शाहदरा के फर्श बाजार इलाके से रमेश को पकड़ा और उसके बैग से तीन पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए। उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद, उसके साथी सतपाल को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि वह दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के मोहन गार्डन में चोरी के एक मामले में भी शामिल पाया गया।
इसके बाद आरोपियों के खुलासे के आधार पर अकल सिंह, दिलीप और महेश को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने उनके पास से सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, कान की बालियां, नथ और ताले बनाने-ठीक करने के औजार बरामद किए।
पुलिस ने बताया कि इन गिरफ्तारियों से कम से कम तीन मामलों को सुलझाने में मदद मिली है, जिनमें मोहन गार्डन और फर्श बाजार की चोरी की घटनाएं और रमेश के खिलाफ दर्ज शस्त्र अधिनियम का मामला शामिल है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि अन्य मामलों में उनकी संलिप्तता का पता लगाया जा सके।
भाषा राखी दिलीप
दिलीप

Facebook



