झारखंड में पांच नक्सली गिरफ्तार, आग्नेयास्त्रों में अमेरिका निर्मित एम1 राइफल जब्त

झारखंड में पांच नक्सली गिरफ्तार, आग्नेयास्त्रों में अमेरिका निर्मित एम1 राइफल जब्त

झारखंड में पांच नक्सली गिरफ्तार, आग्नेयास्त्रों में अमेरिका निर्मित एम1 राइफल जब्त
Modified Date: October 14, 2023 / 06:53 pm IST
Published Date: October 14, 2023 6:53 pm IST

चतरा (झारखंड), 14 अक्टूबर (भाषा) झारखंड के चतरा जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन ‘तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी’ (टीएसपीसी) के दो स्वयंभू सब-जोनल कमांडर सहित संगठन के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उनके कब्जे से अमेरिका निर्मित राइफल, कारतूस और संगठन के पर्चे समेत कई आग्नेयास्त्र जब्त किए गए।

चतरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश रंजन ने संवाददाताओं को बताया कि सिदालु-सतपहाड़ी हिल में प्रतिबंधित संगठन के 10 सदस्यों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली। उन्होंने बताया कि इसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इलाके में छापेमारी की और शुक्रवार को पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये माओवादियों में टीएसपीसी के सब-जोनल कमांडर प्रभात उर्फ प्रेम कुमार गंझू और विशु गंझू उर्फ ​​अशोक गंझू शामिल है । अधिकारी ने बताया कि प्रभात 14 मामलों में जबकि विशु 11 अलग-अलग मामलों में वांछित है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा संगठन के तीन अन्य सदस्यों की पहचान अरुण प्रजापति, नरेश कुमार भोक्ता और जीतेंद्र कुमार रजक के रूप में की गई है।

पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उनके पास से एक एके-56 राइफल, एक अर्ध-स्वचालित एसएलआर राइफल, एक अमेरिका निर्मित एम1 राइफल, एक .315 बोल्ट राइफल, दो देसी पिस्तौल, 275 कारतूस और संगठन के 80 पर्चे बरामद किये गये हैं ।

इस बीच, प्रदेश के गुमला जिले के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के मारवा गांव से शनिवार को एक कथित भाकपा (माओवादी) समर्थक को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान नेहरू मुंडा के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि लातेहार जिले के लाटू के जंगलों में एक तलाशी अभियान के दौरान नौ सिलेंडर बम बरामद किये गये हैं ।

भाषा रंजन रंजन धीरज

धीरज


लेखक के बारे में