Jharkhand Road Accident: ट्रक पलटने से बड़ा हादसा, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, मची चीखपुकार
Jharkhand Road Accident: झारखंड के हजारीबाग जिले में रविवार शाम एक ट्रक के पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
Jharkhand Road Accident
हजारीबाग: Jharkhand Road Accident झारखंड के हजारीबाग जिले में रविवार शाम एक ट्रक के पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शाम करीब साढ़े छह बजे चरही थाना क्षेत्र में हुई।
Jharkhand Road Accident पुलिस के अनुसार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उपायुक्त नैन्सी सहाय ने कहा, ‘घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान की जा रही है।’
बिष्णुगढ़ के एसडीपीओ बी.एन. प्रसाद ने बताया कि मजदूर पंडाल लगाने के लिए ट्रक में सामान ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि ट्रक एक डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया।

Facebook



