Reported By: Nitesh Gupta
,RG Kar Medical College Sandeep Ghosh arrested in Kolkata rape-murder case
सूरजपुरः Surajpur News छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में अनैतिक कामों में संलिप्त लोगों के हौसलें बुलंद हैं। बेखौफ होकर गलत कामों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है। इसी बीच अब पुलिस ने जुआ फड़ में दबिश देकर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात तो यह है कि इसमें एंटीकरप्शन ब्यूरो का प्रधान आरक्षक व भाजपा नेता शामिल है। पुलिस ने जुआरियों की नकदी 83 हजार के साथ 2 कार और 5 बाइक बरामद किया है। बिश्रामपुर व करंजी की संयुक्त पुलिस टीम ने ये कार्रवाई की है।
Surajpur News मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को खोपा गांव में हॉस्पिटल के समीप जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। एसएसपी एमआर आहिरे के निर्देश पर बिश्रामपुर टीआई अलरिक लकड़ा व करंजी चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता की संयुक्त पुलिस टीम ने खोपा गांव में दबिश दी। पुलिस ने मौके से 10 जुआरियों को हार-जीत का दांव लगाते हुए पकड़ा है। गिरफ्तार जुआरियों में ACB का आरक्षक और भाजपा नेता भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 83 हजार रुपए नकद जब्त किया है। इसके साथ ही 2 कार और 5 बाइक बरामद किया है। पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।