शहडोल में शराब की होम डिलीवरी की जांच में नाकाम रहने पर पांच पुलिसकर्मी लाइन अटैच

शहडोल में शराब की होम डिलीवरी की जांच में नाकाम रहने पर पांच पुलिसकर्मी लाइन अटैच

शहडोल में शराब की होम डिलीवरी की जांच में नाकाम रहने पर पांच पुलिसकर्मी लाइन अटैच
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: May 12, 2022 3:43 pm IST

शहडोल, 12 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के धनपुरी इलाके में एक शराब की दुकान से शराब की होम डिलीवरी की जांच नहीं करने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी धनपुरी थाने में तैनात पांच पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच ( मैदानी ड्यूटी से हटा कर पुलिस लाइन में पदस्थ) कर दिया है ।

पुलिस अधिकारी को यह शिकायत मिली थी कि शराब की एक दुकान के मालिक ने क्षेत्र में शराब की होम डिलीवरी शुरु कर दी है और पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी संजय जायसवाल, उप निरीक्षक विनोद तिवारी, सहायक उप निरीक्षक राजा भैया बागड़ी, प्रधान आरक्षक गजेंद्र सिंह और आरक्षक शंभू सिंह चौहान के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।

भाषा सं दिमो

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में