Godavari River Accident News: गोदावरी नदी में डूबे पांच युवक, नहाने के दौरान हुआ हादसा
Godavari River Accident News: तेलंगाना के बसारा में गोदावरी नदी में नहाने गए पांच युवक डूब गए। युवक अपने परिवार के 18 सदस्यों के साथ घूमने
Godavari River Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- तेलंगाना के बसारा में गोदावरी नदी में नहाने गए पांच युवक डूब गए।
- युवक अपने परिवार के 18 सदस्यों के साथ घूमने आए थे।
- रेस्क्यू टीम ने सभी युवकों के शव बरामद कर लिए हैं।
हैदराबाद: Godavari River Accident News: तेलंगाना के बसारा में एक बड़ा और दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। यहां गोदावरी नदी में नहाने गए पांच युवक डूब गए। बताया जा रहा है कि, पांचों युवक राजस्थान के रहने वाले थे और हैदराबाद के दिलसुखनगर से पवित्र स्नान के लिए गोदावरी नदी के घाट पर पहुंचे थे। सभी युवक अपने परिवार के 18 सदस्यों के साथ घूमने आए थे। सभी युवक नदी की सीढ़ियों वाले घाट पर नहा रहे थे और तभी अचनाक ने बहाव तेज हो गया। बहाव तेज होने के कारण पाँचों यिवक बाह गए। रेस्क्यू टीम ने सभी युवकों के शव बरामद कर लिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मृत युवकों में ऋतिक (18), राकेश (17), विनोद (18), मदन (18) और एक अन्य शामिल है। मरने वाले युवकों में चार युवक राजस्थान के पाली जिले के थे और एक युवक नागौर जिले के ताऊसर गांव का रहने वाला था।
परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
Godavari River Accident News: इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के गांव में मातम छा गया है। ऋतिक की मौत के बाद उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जब ऋतिक की मौत की खबर गांव पहुंची तो सभी की आंखे नम हो गई। कानूनी प्रक्रिया के बाद मृत युवकों के शव उनके घर लाए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम इस हादसे की जांच में जुट गई है।

Facebook



