Pune Train Fire News: चलती ट्रेन में लगी आग.. धुंए का गुबार देख यात्रियों में मची अफरा-तफरी, वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश

Pune Train Fire News: चलती ट्रेन में लगी आग.. धुंए का गुबार देख यात्रियों में मची अफरा-तफरी

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 10:34 AM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 11:00 AM IST

Pune Train Fire News/Image Credit: @ocjain4

HIGHLIGHTS
  • दौंड से पुणे आ रही डेमू ट्रेन के एक कोच में लगी आग
  • टॉयलेट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी - सूत्र
  • फिलहाल किसी जनहानि की कोई खबर नहीं

Pune Train Fire News: देश में इन दिनों हादसे पर हादसे हो रहे हैं। बीते रविवार को पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल गिरा गया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 घायल हैं। NDRF की टीमों ने अब तक 51 लोगों का रेस्क्यू किया है। कुछ लोगों की तलाश अब भी जारी है। इसी बीच पुणे से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर मिली है कि, सोमवार की सुबह चलती डीईएमयू (डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन के शौचालय में आग लग गई जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

Read More:  Lucknow News: भारत में एक और विमान हादसा! विमान में सवार थे 250 हज यात्री, देखिए वीडियो

आग लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, कोच में बैठे यात्रियों ने धुंआ उठता देख अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की। वहीं, दूसरे यात्रियों ने स्टेशन मास्टर को आग लगने की सूचना दी। फिलहाल किसी जनहानि की कोई खबर सामने नहीं आई है। ट्रेन के तीसरे डिब्बे में अचानक धुंए का गुबार देखा गया। बताया जा रहा है कि, दौंड-पुणे डेमू ट्रेन सुबह 07:05 बजे दौंड से छूटकर पुणे आ रही थी तभी ट्रेन के टॉयलेट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। हालांकि, आधिकारिक तौर पर आग लगाने के कारण का पता नहीं चला है।

Read More: Israel-Iran Conflict Update: ‘परमाणु अटैक करेगा पाकिस्तान’… जंग के बीच ईरानी अधिकारी ने किया बड़ा दावा, धमकी देते हुए कही ये बात 

Pune Train Fire News: दौंड में रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, यह घटना सुबह करीब आठ बजे पुणे जिले के यवत के पास हुई। उन्होंने बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस घटना के सिलसिले में मध्यप्रदेश के निवासी एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दौंड-पुणे डीईएमयू ट्रेन में एक यात्री ने ‘बीड़ी’ पीने के बाद उसे कथित तौर पर ट्रेन के शौचालय के पास कूड़ेदान में फेंक दिया था। डिब्बे में कागज और अन्य कचरा था, जिसने आग पकड़ ली और इसके बाद शौचालय से धुआं निकलने लगा। यह देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।’’