वीएसएचओआरएडीएस मिसाइल का उड़ान परीक्षण कामयाब रहा

वीएसएचओआरएडीएस मिसाइल का उड़ान परीक्षण कामयाब रहा

वीएसएचओआरएडीएस मिसाइल का उड़ान परीक्षण कामयाब रहा
Modified Date: February 1, 2025 / 10:06 pm IST
Published Date: February 1, 2025 10:06 pm IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) ओडिशा के तट पर चांदीपुर से बेहद कम दूरी की वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली के तीन उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किए गए। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

परीक्षण बहुत कम ऊंचाई पर उड़ने वाले उच्च गति वाले लक्ष्यों के खिलाफ किए गए थे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीएसएचओआरएडीएस (बहुत कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली) मिसाइलों के सफल उड़ान परीक्षणों के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और सशस्त्र बलों को बधाई दी।

 ⁠

मंत्रालय ने कहा, ‘‘तीनों उड़ान परीक्षणों के दौरान, मिसाइलों ने अलग-अलग उड़ान स्थितियों में कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन के समान लक्ष्यों को रोका और उन्हें पूरी तरह से नष्ट कर दिया।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘उड़ान परीक्षण अंतिम तैनाती स्थिति में किए गए, जहां दो फील्ड ऑपरेटर ने हथियार तैयारी, लक्ष्य प्राप्ति और मिसाइल दागने का परीक्षण किया।’’

वीएसएचओआरएडीएस ‘पोर्टेबल’ वायु रक्षा प्रणाली है जिसे रिसर्च सेंटर इमारत (आरसीआई) द्वारा डीआरडीओ की अन्य प्रयोगशालाओं और उद्योग भागीदारों के साथ स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है।

मंत्रालय ने कहा कि विभिन्न विश्लेषणों में वीएसएचओआरएडीएस मिसाइलों ने ड्रोन को नष्ट करने सहित अन्य हवाई खतरों को टालने की क्षमता प्रदर्शित की है। यह मिसाइल प्रणाली सेना के तीनों अंगों-थल सेना, वायु सेना, नौसेना की जरूरतों को पूरा कर सकती है।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में