विदेश नीति केंद्र के अधिकार क्षेत्र में आती है, उसे इसकी पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए: तृणमूल नेता
विदेश नीति केंद्र के अधिकार क्षेत्र में आती है, उसे इसकी पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए: तृणमूल नेता
नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को कहा कि विदेश नीति केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आती है और उसे ऐसे मामलों की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
पहलगाम में आतंकवादी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आतंकवाद के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति (जीरो टॉलरेंस) का भारत का संदेश देने के लिए इस माह के अंत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों सहित प्रमुख साझेदार देशों में सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने के सरकार के फैसले की पृष्ठभूमि में उनकी यह टिप्पणी आई है।
इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि राष्ट्र सबसे ऊपर है, और हमने अपने राष्ट्र की रक्षा के लिए जो भी आवश्यक कार्रवाई करने की जरूरत है उसके लिए केंद्र सरकार को अपना समर्थन देने का वचन दिया है। हमारे सशस्त्र बलों ने देश को गौरवान्वित किया है और हम हमेशा उनके कर्जदार रहेंगे।’’
तृणमूल नेता ने कहा, ‘‘विदेश नीति पूरी तरह से केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में है। इसलिए, केंद्र सरकार को ही हमारी विदेश नीति तय करने दें और इसकी पूरी जिम्मेदारी लेने दें।’’
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पृष्ठभूमि में आतंकवाद से निपटने के भारत के संकल्प को सभी के सामने लाने के लिए दुनिया की राजधानियों की यात्रा करने वाले सात प्रतिनिधिमंडलों में 51 नेता, सांसद और पूर्व मंत्री शामिल होंगे।
भाषा खारी संतोष
संतोष

Facebook



