Rana Pratap Singh: ट्रेन में बिना टिकट सफर कर रहे थे BJP के पूर्व अध्यक्ष, TTE के टिकट मांगने पर लगे तरीका सिखाने, वीडियो हुआ वायरल
Rana Pratap Singh: ट्रेन में बिना टिकट सफर कर रहे थे BJP के पूर्व अध्यक्ष, TTE के टिकट मांगने पर लगे तरीका सिखाने, वीडियो हुआ वायरल
Rana Pratap Singh
Rana Pratap Singh: भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह को सीआईटी ने ट्रेन में बगैर टिकट यात्रा करने के आरोप में पकड़ा गया है। बीते दिनों वे एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे। टीटी ने जब उनसे पूछताछ की तो पटना से बक्सर जा रहे राणा प्रताप और उनके एक सहयोगी योगेन्द्र कुमार से उनकी बहस हो गई।
Rana Pratap Singh: बता दें कि विधानसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में सभी उम्मीदवारों, प्रत्याशों का दौरा भी लगातार जारी है। इस बीच भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह अपने साथी के साथ ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे थे। दोनों प्रथम प्रथम श्रेणी के कैबिन में सफर कर रहे थे। इस बीच टीटीई ने उनसे टिकट मांगते हुए पूछताछ की तो उन्होंने टीटीई तरीका सीखाने लगे और उनसे बहस करने लगे। इसके बाद टीटीई ने इसकी सूचना रेल्वे के अधिकारीयों को दी।
बक्सर BJP के पूर्व अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे थे।
जिसके बाद से जब TTE ने उनसे टिकट मांगा तो उसको तरीका सीखाने लगे हद हो गई अब तो। pic.twitter.com/RIyKkCkWmr
— Priya singh (@priyarajputlive) October 14, 2023

Facebook



