ऐसी क्या बात हुई कि डॉक्टर पर फूट पर पड़ा पूर्व मुख्यमंत्री का गुस्सा, फटकार लगाते हुए कहा- बहुत छोटे कर्मचारी हो, भाग जाओ यहां से

ऐसी क्या बात हुई कि डॉक्टर पर फूट पर पड़ा पूर्व मुख्यमंत्री का गुस्सा, फटकार लगाते हुए कहा- बहुत छोटे कर्मचारी हो, भाग जाओ यहां से

  •  
  • Publish Date - January 14, 2020 / 06:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

कन्नौज: पूर्व मुख्यमंत्री का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा, जब वे बस हादसे में घायल यात्रियों से बात कर रहे थे और बीच में डॉक्टर ने उनकी बात काट दी। डॉक्टर की ये गुस्ताखी अखिलेश यादव का नागवार गुजरी और उन्होंने पूरा गुस्सा डॉक्टर पर उतार दिया। डॉक्टर को फटकार लगाते हुए वहां से चले जाने के लिए कहा। अखिलेश यादव ने कहा कि तुम मत बोलो, तुम सरकारी आदमी हो। हम जानते हैं क्या होती है सरकार। इसलिए मत बोलो क्योंकि तुम सरकार के आदमी हो। तुम्हें नहीं बोलना चाहिए।

Read More: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच आज, संभावित प्लेइंग 11

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कन्नौज के छिबरामऊ में बस हादसे में घायल यात्रियों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान जब वे घायलों से बात कर रहे थे तभी इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. डीएस मिश्रा बोल पड़े। इस बात नाराज होकर अखिलेश यादव ने उनको जमकर फटकार लगाई। अखिलेश यादव ने कहा कि तुम सरकार का पक्ष नहीं ले सकते। तुम बहुत छोटे कर्मचारी हो। आरएसएस के हो सकते हो, बीजेपी के हो सकते हो, लेकिन ये बात नहीं कह सकते, कि वो क्या कह रहा है। इसके बाद अखिलेश ने कहा कि एक दम दूर हो जाइए। एक दम हट जाइए।

Read More: पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर, ‘आतंकवादियों से पैसे लेकर सुरंग पार कराता था डीएसपी’

इस मामले को लेकर चिकित्सक डॉ. डीएस मिश्रा ने बताया कि मैं अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान घायलों से मुलाकात करने आए अखिलेश यादव ने मेरे साथ अभद्रता की है। उन्होंने मुझे भाजपा व आरएसएस का व्यक्ति बताकर कमरे से भगा दिया।

Read More: सामने आया छत्तीसगढ़ के ‘आसाराम’ का कारनामा, महिला ने लगाया ईश्वर के दर्शन कराने के नाम पर छेड़छाड़ का आरोप