पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार ने यूपीएससी अध्यक्ष के रूप में शपथ ली

पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार ने यूपीएससी अध्यक्ष के रूप में शपथ ली

पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार ने यूपीएससी अध्यक्ष के रूप में शपथ ली
Modified Date: May 15, 2025 / 03:50 pm IST
Published Date: May 15, 2025 3:50 pm IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार ने बृहस्पतिवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष के रूप में शपथ ली।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि आयोग के वरिष्ठतम सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) राज शुक्ला ने कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

प्रीति सूदन का 29 अप्रैल को कार्यकाल पूरा होने के बाद यूपीएससी के अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था।

 ⁠

यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वास्ते अधिकारियों का चयन करने के लिए सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है। इसमें अध्यक्ष के अलावा, अधिकतम 10 सदस्य हो सकते हैं।

वर्तमान में आयोग में सदस्य के दो पद रिक्त हैं। यूपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति छह वर्ष की अवधि या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक के लिए की जाती है।

केरल कैडर के 1985 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी ने 23 अगस्त, 2019 से 31 अक्टूबर, 2022 तक रक्षा सचिव के रूप में काम किया।

आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 35 वर्षों से अधिक के अपने शानदार करियर के दौरान उन्होंने केरल के साथ-साथ केंद्र में भी प्रमुख पदों पर कार्य किया है।

भाषा

नोमान पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में