गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, सोमवार को अपने सभी पदों से इस्तीफा दे सकते हैं पूर्व सीएम दिगंबर कामत
सोमवार को अपने सभी पदों से इस्तीफा दे सकते हैं पूर्व सीएम दिगंबर कामत! Former Goa CM Digambar Kamat may resign from Congress post on Monday
Maharashtra Congress
गोवा: महाराष्ट्र के बाद अब गोवा में सियासी भुचाल मच गया है। यहां कांग्रेस पार्टी पर संकट का पहाड़ टूटता नजर आ रहा है। सूत्रों के अनुसार यहां के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत सोमवार का कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे सकते है। जानकारी के मुताबिक कामत सोमवार को इस्तीफा का ऐलान कर सकते है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
मिली जानकारी के अनुसार, गोवा में सोमवार को विधानसभी सत्र की शुरुआत होने वाली है। इससे पलहे पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने पहले ही दिन इस्तीफा का ऐलान कर सकते है। हालंकि इस विस्तृत जानकारी नहीं है, लेकिन खबरों की माने तो वो सोमवार को कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे सकते है। बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत कांग्रेस छोड़ने का पूरा मन बना चुका है।
बता दें कि गोवा में 11 विधायक है। उसमें से 10 विधायकों की बीजेपी में शामिल होने की अटकले लग रही है। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव से पहले ही प्रदेश में कांग्रेस के विधानसभा से लगभग गायब होने की नौबत आ सकती है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सोमवार की सुबह ही दिगंबर कामत इस्तीफा दे सकते है।
Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



