गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का निधन, सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का निधन, सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक
अहमदाबाद, 29 अक्टूबर (भाषा) । गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का बृहस्पतिवार को यहां निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी।
पटेल 92 वर्ष के थे। वह 1995 और फिर 1998 से 2001 के बीच राज्य के मुख्यमंत्री रहे। उनके बाद नरेन्द्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री बने थे।
CM भूपेश बघेल करेंगे मरवाही में चुनावी सभाओं को संबोधित, रमन सिंह समेत बीजेपी के वरिष्ठ
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोकाकुल परिवारजनों के प्रति संवेदना की प्रकट की है।
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री श्री केशुभाई पटेल जी के निधन का समाचार दुखद है।
मैं उनके परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूँ एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 29, 2020
ये भी पढ़ें- मरवाही उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, 50 से ज्यादा BJYM कार्यकर्ता कांग्रेस
बता दें कि केशुभाई पटेल छह बार गुजरात विधानसभा के सदस्य रहे। साल 2012 में भाजपा छोड़ने के बाद उन्होंने‘गुजरात परिवर्तन पार्टी’ बनाई, जिसने 2012 में राज्य के विधानसभा चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन किया। इसके बाद 2014 में उन्होंने अपनी पार्टी का भाजपा में विलय कर दिया।
ये भी पढ़ें- JCCJ के 4 में से तीन विधायक आना चाहते हैं कांग्रेस में, मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने किया दावा
जूनागढ़ जिले के विसावदर शहर में 1928 में जन्मे पटेल 1945 में बतौर प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में शामिल हुए। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत बतौर जन संघ कार्यकर्ता के तौर पर की थी।

Facebook



