No-Confidence Motion : शीतकालीन सत्र में ही बीजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस, पूर्व मुख्यमंत्री ने दी अहम जानकारी

No-Confidence Motion: बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों, काम रोको, ध्यानाकर्षण प्रस्तावों और शून्यकाल प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई।

No-Confidence Motion : शीतकालीन सत्र में ही बीजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस, पूर्व मुख्यमंत्री ने दी अहम जानकारी

No-Confidence Motion

Modified Date: December 17, 2025 / 03:57 pm IST
Published Date: December 17, 2025 3:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हरियाणा में बीजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
  • विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस पार्टी अविश्वास प्रस्ताव
  • आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में लिया गया निर्णय

चंडीगढ़। Chandigarh News, हरियाणा में बीजेपी सरकार के खिलाफ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस पार्टी अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। यह निर्णय आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह भी शामिल हुए थे।

बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों, काम रोको, ध्यानाकर्षण प्रस्तावों और शून्यकाल प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई। पार्टी ने फैसला लिया है कि सदन के भीतर खेल परिसरों में खेल सुविधाओं व सामग्री के अभाव और बदहाली, फर्जी मतदाताओं और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके सरकार बनाने, जैसे मुद्दों पर काम रोको प्रस्ताव लाया जाएगा।

साथ ही, अरावली को बचाने, जलभराव मुआवजा, बढ़ते प्रदूषण, धान घोटाला, कानून व्यवस्था, मनरेगा, बढ़ते नशे, भ्रष्टाचार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को ध्यानाकर्षण तथा अल्प चर्चा प्रस्तावों के माध्यम से उठाया जाएगा। कांग्रेस की तरफ से बीजेपी के विधायकों व सांसदों द्वारा जातिगत नफरत फैलाने वाले बयानों के विरुद्ध भी चर्चा की मांग की जाएगी। विधानसभा परिसर, एसवाईएल और चंडीगढ़ के स्टेटस पर चर्चा की मांग भी कांग्रेस द्वारा उठाई जाएगी।

 ⁠

Chandigarh News, विधानसभा में बढ़ती बेरोजगारी और एचपीएससी द्वारा हरियाणा की नौकरियों में बाहरी लोगों को प्राथमिकता देने जैसे मसलों पर सरकार से सवाल भी पूछे जाएंगे।

हरियाणा में वोट चोरी करके बीजेपी ने सरकार बनाई

No-confidence motion बैठक में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में वोट चोरी करके बीजेपी ने सरकार बनाई है। इसके लिए उसने चुनाव से पहले अवैध प्रलोभन देने और एक-एक व्यक्ति के कई-कई वोट बनाने जैसे हथकंडे अपनाए। इसलिए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा और सदन में सरकार की पोल खोली जाएगी।

विधायक दल की बैठक में कोर्ट द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट को स्वीकार न करने के कोर्ट के फैसले का स्वागत किया गया। कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि कल बुधवार को जिला स्तर पर कांग्रेस की तरफ से प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें मनरेगा का नाम बदलने का विरोध किया जाएगा।

यह भी पढ़ें


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com