जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव मोहम्मद अशरफ भट गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव मोहम्मद अशरफ भट गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव मोहम्मद अशरफ भट गिरफ्तार
Modified Date: July 18, 2024 / 11:38 am IST
Published Date: July 18, 2024 11:38 am IST

श्रीनगर, 18 जुलाई (भाषा) वरिष्ठ अधिवक्ता एवं जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव मोहम्मद अशरफ भट को यहां उनके आवास से गिरफ्तार किया गया और उन पर जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

भट को बुधवार देर रात शहर के रावलपोरा इलाके में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया और उन पर पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया।

बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव को जम्मू क्षेत्र की कठुआ जेल में रखा गया है।

 ⁠

भट गिरफ्तार होने वाले, बार एसोसिएशन के तीसरे वरिष्ठ पदाधिकारी हैं।

वर्ष 2020 में आतंकवादियों द्वारा की गई अधिवक्ता बाबर कादरी की हत्या के सिलसिले में बार के पूर्व अध्यक्ष नजीर अहमद रोंगा को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था और उन पर पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया था। पिछले माह बार के एक अन्य पूर्व अध्यक्ष मियां अब्दुल को भी गिरफ्तार किया गया था।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में