केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी, विपक्ष के नेता चेन्नीथला ने नामांकन भरा

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी, विपक्ष के नेता चेन्नीथला ने नामांकन भरा

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी, विपक्ष के नेता चेन्नीथला ने नामांकन भरा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: March 16, 2021 10:47 am IST

कोट्टायम/अलप्पुझा, 16 मार्च (भाषा) केरल के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमान चांडी और विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला ने मंगलवार को अपने नामांकन दाखिल किया। राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए छह अप्रैल को मतदान होना है।

कोट्टायम जिले के पुथुप्पल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे चांडी ने सुबह साढ़े ग्यारह बजे पम्बदी ब्लॉक कार्यालय में पर्चा भरा।

वहीं अलप्पुझा के हरिपद सीट से चुनाव लड़ रहे चेन्नीथला ने अपराह्न 12:10 पर नामांकन भरा।

 ⁠

सितंबर, 2020 में 77 वर्षीय चांडी ने राज्य विधानसभा सदस्य के रूप में अपने 50 साल पूरे किए। चांडी पिछले 11 बार से पुथुपल्ली सीट से विजेता रहे हैं। हालांकि, पुथुपल्ली एक समय में वामपंथी दलों का गढ़ हुआ करता था।

गौरतलब है कि मीडिया में यह खबर आने के बाद कि चांडी राज्य में भाजपा की इकलौती सीट तिरुवनंतपुरम के नेमोम से अपना नामांकन भर सकते हैं, उनके अपने विधानसभा क्षेत्र पुथुपल्ली में समर्थकों ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया था।

वह अपनी बार 1970 में 27 साल की उम्र में विधानसभा सदस्य चुने गए थे।

माकपा ने युवा नेता जैक सी. थॉमस को चांडी के खिलाफ उतारा है। भाजपा ने एन. हरि को अपना उम्मीदवार बनाया है।

हालांकि, हरिपद कांग्रेस का गढ़ नहीं है, लेकिन 64 वर्षीय चेन्नीथला 1982 में पहली बार यहां से चुनाव लड़ने के बाद कभी हारे नहीं हैं।

कांग्रेस नेता यहां से 1982, 1987, 2011 और 2016 में चुनकर विधानसभा गए हैं।

भाषा अर्पणा शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में