..तो क्या इस अभिनेता की बेटी से होने वाली थी पूर्व PM राजीव गाँधी की शादी? आज है पुण्यतिथि, पढ़े ये अनकही कहानी

Former PM Rajeev Gandhi 32th Death Anniversary ..तो क्या इस अभिनेता की बेटी से होने वाली थी पूर्व PM राजीव गाँधी की शादी? आज है पुण्यतिथि

..तो क्या इस अभिनेता की बेटी से होने वाली थी पूर्व PM राजीव गाँधी की शादी? आज है पुण्यतिथि, पढ़े ये अनकही कहानी

Former PM Rajeev Gandhi 32th Death Anniversary

Modified Date: May 21, 2023 / 10:31 am IST
Published Date: May 21, 2023 10:06 am IST

नई दिल्ली : आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव की गाँधी की पुण्यतिथि हैं (Former PM Rajeev Gandhi 32th Death Anniversary)। दिवंगत राजीव गाँधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री के तौर पर याद किये जाते हैं। देश को तकनीक की दिशा में आगे ले जानें में उनके योगदान को हमेशा सराहा जाता है। फिर युवाओ को मताधिकार दिलाना हो या भारत में कम्प्यूटर क्रान्ति, उन्होंने अपने अल्प कार्यकाल में देश को नई ताकत और पहचान दी। आज उनकी 32वीं पुण्यतिथि हैं। कांग्रेस पार्टी समेत पूरा देश उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा हैं। आइये जानते हैं राजीव गाँधी से जुडी कुछ अनकही बातें जिसका जिक्र अलग-अलग किताबो में मिलता हैं।

Rajiv and sonia gandhi wedding

सीनियर पत्रकार रशीद किदवई ने अपनी किताब ‘नेता अभिनेता: बॉलीवुड स्टार पॉवर इन इंडियन पॉलिटिक्स’ में गांधी परिवार के इतिहास को उकेरा है। उन्होंने राजीव गांधी के बारे कई महत्वपूर्ण बाते लिखी हैं, खासकर सोनिया गाँधी से उनके रिश्ते और शादी को लेकर किये गए दावे बेहद रोचक हैं। किदवई लिखते हैं की राजीव और सोनिया गांधी ने विदेश में एक-दूसरे को पसंद कर लिया था और बाद में उन्होंने लव मैरिज की। लेकिन राजीव की मां और देश की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी चाहती थीं कि राजीव की शादी बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर राज कपूर की बड़ी बेटी ऋतु से हो। इसके पीछे की एक बड़ी वजह ये भी थी कि गांधी परिवार और कपूर परिवार बहुत अच्छे दोस्त थे। हालांकि ऐसा हो नहीं सका क्योंकि राजीव जब विदेश पढ़ने गए तो सोनिया से उन्हें प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली।.

Read This:  Child Pornography मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, दो दिन के भीतर इतने आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

 ⁠

बात शादी की निकली हैं तो इसपर सोनिया गांधी ने भी एक बार बताया था कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि उनकी शादी राजीव गांधी से हो। दरअसल राजीव जब भारत आने वाले थे, उससे पहले वह सोनिया के पिता से शादी की बात करने गए थे। लेकिन सोनिया के पिता शादी के लिए राजी नहीं थे क्योंकि भारत काफी दूर था और वहां का कल्चर अलग था। (Former PM Rajeev Gandhi 32th Death Anniversary) उन्हें लगता था कि उनकी बेटी अगर माहौल में एडजस्ट नहीं कर पाएगी। हालांकि सोनिया ने अपने मां-पिता के फैसले के खिलाफ जाकर राजीव से शादी की थी।

Read Also : एमपी बीजेपी को बड़ा झटका, कांग्रेस ने फिर की बीजेपी में सेंधमारी, बड़ी संख्या में कांग्रेस ज्वाइन करने जा रहे भाजपाई!

राजीव गाँधी पूर्व पीएम इंदिरा गाँधी के बड़े बेटे थे. उनका जन्म 20 अगस्त 1944 को बॉम्बे (अब मुंबई) में हुआ था. राजीव गांधी की राजनीति में कोई रूचि नहीं थी और वो एक एयरलाइन पाइलट की नौकरी करते थे। परन्तु 1980 में अपने छोटे भाई संजय गांधी की एक हवाई जहाज दुर्घटना में असामयिक मृत्यु के बाद माता श्रीमती इन्दिरा गाँधी जी को सहयोग देने के लिए सन् 1981 में राजीव गांधी ने राजनीति में प्रवेश लिया। 1984 में मां इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी ने देश के छठें और सबसे युवा प्रधानमंत्री के तौर पर देश की कमान अपने हाथों में ली।

सोनिया, राहुल, खड़गे ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि पर सोनिया, राहुल, प्रियंका और मल्लिकार्जुन खड़गे ने वीर भूमि जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 32 साल पहले 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक आत्मघाती हमले में राजीव गांधी की जान चली गई थी। राहुल गांधी अपने पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए आज श्रीपेरंबदूर भी जाएंगे। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके पिता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा- ‘पापा, आप मेरे साथ ही हैं, एक प्रेरणा के रूप में, यादों में, सदा!’ इस वीडियो में बताया गया है कि राजीव गांधी ने देश में विकास में क्या-क्या योगदान दिया। इस वीडियो में उनके शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरों से लेकर प्रधानमंत्री रहते हुए देश को लेकर उनकी सोच और उनकी कार्य-शैली की झलक दिखाई गई है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown