भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद सहित 4 कांग्रेस विधायक तृणमूल में शामिल

भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद सहित 4 कांग्रेस विधायक तृणमूल में शामिल

भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद सहित 4 कांग्रेस विधायक तृणमूल में शामिल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: July 21, 2018 12:15 pm IST

कोलकाता। भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के शनिवार को धर्मतल्ला में आयोजित कार्यक्रम से पहले चंदन मित्रा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उनके साथ चार कांग्रेसी विधायक समर मुखर्जी, अबु ताहिर, सबीना यास्मीन और अखरूजमां ने भी तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ली।

सदस्यता ग्रहण करने के बाद सभी नेता पार्टी के शहीद दिवस के कार्यक्रम में एक साथ दिखे। कार्यक्रम में ममता ने भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। बता दें कि चंदन मित्रा इससे पहले लंबे समय से भाजपा से नाराज चल रहे थें और अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे भाजपा छोड़कर टीएमसी ज्वाइन कर सकते हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : अब राजस्थान में मॉब लिंचिंग, गो-तस्करी के आरोप में पीट-पीट कर हत्या

गौरतलब है कि 1993 में पुलिस फायरिंग में पार्टी के 13 समर्थक मारे गए थे। उनकी याद में ममता एक शहीद सभा का आयोजन हर साल करती है। कार्यक्रम के दौरान ममता ने कहा, 15 अगस्त को तृणमूल कांग्रेस बीजेपी हटो, देश बचाओअभियान की शुरु करेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ इस अभियान में पश्चिम बंगाल देश को रास्ता दिखाएगा

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में