Kumaramangalam’s wife murder Case : पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत कुमारमंगलम की पत्नी की हत्या, दो संदिग्ध गिरफ्तार, विदेश मंत्रालय के संविदा कर्मचारी पर गंभीर आरोप

Kumaramangalam's wife murder Case : पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत कुमारमंगलम की पत्नी की हत्या, दो संदिग्ध गिरफ्तार, विदेश मंत्रालय के संविदा कर्मचारी पर गंभीर आरोप

  •  
  • Publish Date - July 7, 2021 / 03:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

Kumaramangalam’s wife murder Case

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी किट्टी कुमारमंगल की दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार स्थित उनके घर में लूटपाट की कोशिश के दौरान हत्या कर दी गयी। पुलिस ने बुधवार को बताया कि किट्टी कुमारमंगलम 67 वर्ष की थीं और वकील थीं। कुछ साल पहले अपने पति की मौत के बाद से वह अकेले रह रही थीं। पुलिस ने कहा कि उन्हें शक है कि इस हत्या की वजह लूटपाट है और उन्होंने इलाके में कपड़े धोने का काम करने वाले 24 वर्षीय राजू और उसके साथी 34 वर्षीय राकेश राज को गिरफ्तार किया है। राजू मुनीरका का रहने वाला है और वह विदेश मंत्रालय में अनुबंध के आधार पर चालक के तौर पर काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें-  दिलीप कुमार की वजह से सिनेमा का प्रशंसक बना : मनोज कुमार

पुलिस के अनुसार, आरोपी बिना किसी जबरदस्ती के घर में घुसे क्योंकि राजू परिवार का परिचित था। राजू पांच वर्षों से इस घर में आ रहा था और उसे इस बात की जानकारी थी कि नकद, आभूषण और बैंक के आवश्यक दस्तावेज कहां रखे हैं इसलिए उसने साजिश रची और लूटपाट के लिए अपने दो साथियों राकेश तथा सूरज को भी साथ मिला लिया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर उन्हें शक है कि मंगलवार रात करीब नौ बजे राजू उनके घर पर आया था । जब नौकरानी ने दरवाजा खोला तो वह उसे खींचकर एक कमरे में ले गया और उसे बांध दिया। राजू ने उसकी अंगूठी लूटने की भी कोशिश की। इस दौरान विरोध करने पर राजू ने उसकी पिटाई भी की जिससे उसकी गर्दन, घुटने तथा चेहरे पर चोटें आई हैं।

ये भी पढ़ें- पुलिस को बड़ी सफलता, 8 आरोपियों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री 

पुलिस के मुताबिक, इस बीच राकेश और सूरज भी घर में आए और उन्होंने तकिये से मुंह दबाकर किट्टी की हत्या कर दी। बाद में जब घरेलू सेविका मिथिला किसी तरह बाहर आई तो उसने शोर मचाया। उसने फौरन अपने पति और एक रिश्तेदार को बुलाया तथा उन्हें घटना की सूचना दी। वे घटनास्थल पर पहुंचे और मिथिला को सफरदरजंग अस्पताल लेकर गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) इंगित प्रताप सिंह ने बताया, ‘‘हमें मंगलवार को रात करीब 11 बजे पीसीआर कॉल मिली। टीमें बनायी गयी और कपड़े धोने का काम करने वाले व्यक्ति को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खुलासे पर उसके एक साथी राकेश राज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि हमारी टीमें मामले में तीसरे आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं।’’पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर खुले हुए ब्रीफकेस मिले हैं जिससे लूटपाट की कोशिश का पता चलता है।

ये भी पढ़ें- 7th pay commission latest Update on DA 2021 : सरकारी कर्मचारियों के..

पुलिस को दिए अपने बयान में मिथिला ने कहा कि आरोपी दो-तीन बैग में कीमती सामान लूटकर ले गए। कपड़ों से भरा एक बैग उसके साथियों ने राजू को दिया था जिसे बाद में उसके पास से बरामद कर लिया गया। राकेश के पास से 60,000 रु नकद बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। पी. रंगराजन कुमारमंगलम 1998 से 2001 तक अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे थे और उनका बेटा भी राजनीति में सक्रिय है।