झारखंड के धनबाद में खाली पड़े एक मकान से चार देसी बम बरामद
झारखंड के धनबाद में खाली पड़े एक मकान से चार देसी बम बरामद
धनबाद, एक नवंबर (भाषा) झारखंड के धनबाद जिले में खाली पड़े एक मकान से चार देसी बम बरामद किये गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि ये बम भौरा पुलिस चौकी के अंतर्गत भौरा के उर्दू स्कूल के निकट एक मकान में छापेमारी के बाद मिले।
पुलिस के मुताबिक, इन बमों की तीव्रता कम बताई जा रही है।
सिंदरी के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया, “एक गोपनीय सूचना मिलने के बाद एक टीम ने खाली पड़े मकान पर छापा मारा और एक कमरे से चार बम बरामद किए। बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है।’’
उन्होंने बताया कि इस मामले में एक स्थानीय युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सत्यम ने बताया, “हम इस संबंध में जांच कर रहे हैं और बम रखने में शामिल लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या अपराधी इस क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।’’
भाषा जितेंद्र देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



