सरयू नदी में नहाते समय चार डूबे, दो के शव बरामद

सरयू नदी में नहाते समय चार डूबे, दो के शव बरामद

सरयू नदी में नहाते समय चार डूबे, दो के शव बरामद
Modified Date: May 12, 2024 / 10:16 pm IST
Published Date: May 12, 2024 10:16 pm IST

बस्ती, 12 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के दुबौलिया क्षेत्र में रविवार को सरयू नदी में नहाते समय चार बच्चे डूब गये। काफी मशक्कत के बाद उनमें से दो के शव बाहर निकाल लिये गये हैं।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दुबौलिया थाना क्षेत्र के मोजपुर में सरयू नदी में नौ लड़के-लड़कियां नहाने उतरे थे। इस दौरान वे डूबने लगे। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उनमें से पांच को बाहर निकाल लिया मगर बाकी चार पानी में बह गए।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लापता बच्चों की तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद उनमें से पार्वती (20) और काजल (14) के शव निकाल लिये गये। शालिनी (17) और सोहन (13) अब भी लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि बरामद शवों का पंचनामा कराकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। भाषा

सं,सलीम, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में