तमिलनाडु में वैन के कुएं में गिरने से चार लोगों की मौत

तमिलनाडु में वैन के कुएं में गिरने से चार लोगों की मौत

तमिलनाडु में वैन के कुएं में गिरने से चार लोगों की मौत
Modified Date: May 17, 2025 / 10:51 pm IST
Published Date: May 17, 2025 10:51 pm IST

तूतीकोरिन, 17 मई (भाषा) तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में आठ लोगों को ले जा रही एक वैन के सड़क किनारे कुएं में गिर जाने के कारण कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति की तलाश की जा रही है। अधिकारी ने यहां इसकी जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वाहन के कुएं में गिरने के बाद तीन लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए।

उन्होंने बताया कि यह घटना जिले में सथानकुलम के पास हुई, जब वे कोयंबटूर से एक चर्च कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मीरानकुलम गांव के पास चालक ने वैन पर से नियंत्रण खो दिया और यह सड़क किनारे एक कुएं में गिर गया।

दमकल कर्मियों द्वारा घंटों चलाए गए तलाश एवं बचाव अभियान के बाद चार शव बरामद किए गए, जबकि एक बच्चे का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

भाषा रंजन रंजन अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में