राजकोट के ‘गेम जोन’ में आग लगने से बच्चों समेत चार की मौत; बचाव अभियान जारी |

राजकोट के ‘गेम जोन’ में आग लगने से बच्चों समेत चार की मौत; बचाव अभियान जारी

राजकोट के ‘गेम जोन’ में आग लगने से बच्चों समेत चार की मौत; बचाव अभियान जारी

:   Modified Date:  May 25, 2024 / 08:15 PM IST, Published Date : May 25, 2024/8:15 pm IST

राजकोट, 25 मई (भाषा) गुजरात के राजकोट शहर में शनिवार शाम एक ‘गेम जोन’ में लगी भीषण आग में बच्चों समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आग पर काबू पाने और अंदर फंसे लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं। आग टीआरपी गेम जोन में एक अस्थायी संरचना में लगी और हताहतों में बच्चे भी शामिल हैं, जो गर्मी की छुट्टियों के कारण बड़ी संख्या में वहां पर मौजूद थे।

राजकोट नगर निगम के आयुक्त आनंद पटेल ने बताया, ‘‘चार लोगों की मौत हो गई। बचाव अभियान पूरा होने के बाद ही सही संख्या का पता चल पाएगा।’’ उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रशासन का ध्यान बचाव और राहत कार्यों पर है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि नगर प्रशासन को ‘गेम जोन’ में तत्काल बचाव और राहत अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

पटेल ने पोस्ट किया, ‘‘राजकोट के गेम जोन में आग लगने की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। घायलों के तत्काल उपचार की व्यवस्था को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं।’’

भाषा आशीष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)