पाडेरु (आंध्र प्रदेश), 27 जून (भाषा) प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के चार सदस्यों ने बृहस्पतिवार को अल्लूरी सीताराम राजू (एएसआर) जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
एएसआर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) तुहिन सिन्हा ने कहा कि टी साईराम, वी किरण, टी रमेश और के बाबूराव गलीकोंडा दलम (विंग) से संबंधित हैं।
सिन्हा ने कहा, ‘आज, प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) पार्टी के गलीकोंडा दलम के चार मिलिशिया सदस्यों ने आत्मसमर्पण कर दिया।’ उन्होंने बताया कि यह गुटों में नेतृत्व की कमी और समुदायों के बीच में माओवादियों के खिलाफ चलाए गए व्यापक जागरूकता अभियान के बाद संभव हुआ।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, आत्मसमर्पण और गिरफ्तारियों के कारण प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने अपने कई नेताओं को खो दिया, जिससे गलीकोंडा क्षेत्र में नेतृत्व की कमी सामने आई।
उन्होंने बताया कि जिले के दूरदराज के गांवों में शुरू की गईं विकास गतिविधियों और राज्य सरकार की ओर से चलाई गई माफी योजनाओं ने माओवादियों के आत्मसमर्पण में अहम भूमिका निभाई।
भाषा स्वाती नरेश
नरेश