नदी में नहाते समय डूबने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

नदी में नहाते समय डूबने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

नदी में नहाते समय डूबने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत
Modified Date: June 10, 2024 / 01:11 pm IST
Published Date: June 10, 2024 1:11 pm IST

लखीमपुर खीरी (उप्र), 10 जून (भाषा) लखीमपुर खीरी जिले में सोमवार को घाघरा नदी में नहाते समय एक ही परिवार के चार सदस्यों की डूबने से मौत हो गयी।

पुलिस उपायुक्त प्रदीप ने बताया कि सुबह पढ़ुवा थाना क्षेत्र में तेलियर गांव के एक ही परिवार के पांच सदस्य घाघरा नदी में नहाने गये थे। उन्होंने कहा कि इस दौरान वे गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गये।

उन्होंने बताया कि इस घटना में सुशीला (52), सत्यम (24), उर्वशी (17) और कान्हा (10) की मौत हो गयी। नैनी नामक महिला को नदी से निकाल लिया गया और उसे गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

प्रदीप ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

भाषा सं सलीम अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में