आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी करते राष्ट्रीय राजधानी से चार लोग गिरफ्तार

आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी करते राष्ट्रीय राजधानी से चार लोग गिरफ्तार

आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी करते राष्ट्रीय राजधानी से चार लोग गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: September 30, 2020 1:53 pm IST

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) पुलिस ने दक्षिण पूर्वी दिल्ली के नेहरू इनक्लेव में स्थित एक होटल में छापेमारी कर संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे आईपीएल मैचों पर कथित रूप से सट्टेबाजी का धंध चला रहे चार लोगों गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान आकाश जसवानी (28), कुणाल कालरा (26), चेतन गांधी (34) और कुणाल गांधी (29) के रूप में की गयी है।

पुलिस ने दावा किया कि उनके पास से आठ मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, दो नोटपैड एवं 93,000 रुपये नकद बरामद किया गया है।

 ⁠

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) आर पी मीणा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात नेहरू इनक्लेव स्थित फैब होटल में छापेमारी की गयी जहां चार लोग आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी का धंधा चला रहे थे। उन लोगों को पकड़ लिया गया और उनके पास से लैपटॉप एवं मोबाइल फोन बरामद किए गए।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे आईपीएल मैचों एवं अन्य खेल गतिविधियों पर जुए का धंधा चलाते हैं। वे अलग अलग मोबाइल फोन के माध्यम से अपने मित्रों को संपर्क करते हैं और आईपीएल इत्यादि पर सट्टा लगवाते हैं ।

मीणा ने कहा कि बरामद नोटपैड से इस बात का खुलासा हुआ है कि इन बुकीज के माध्यम से 50 से अधिक लोग सट्टा लगा रहे थे ।

पुलिस ने बताया कि संबंधित धाराओं के अधीन मामला दर्ज लिया गया है और जांच की जा रही है ।

भाषा रंजन शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में