Road Accident News: दर्दनाक सड़क हादसा, खड़ी ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, थम गई चार लोगों की सांसे, कई घायल
Road Accident News: दर्दनाक सड़क हादसा, खड़ी ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, थम गई चार लोगों की सांसे, कई घायल
Road Accident News Today | Photo Credit: Meta AI
- पश्चिम बंगाल से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे 4 लोगों की धनबाद में सड़क दुर्घटना में मौत
- घटना NH-2 पर राजगंज थाना क्षेत्र में तड़के करीब 1:30 बजे हुई।
- घायलों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया।
धनबाद: पश्चिम बंगाल के चार लोगों की शनिवार तड़के झारखंड के धनबाद जिले में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि ये लोग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के लिए जा रहे थे और इसी दौरान उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना राजगंज थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर देर रात करीब डेढ़ बजे हुई।
राजगंज पुलिस थाने की प्रभारी अलीशा कुमारी ने बताया कि चार पहिया वाहन में आठ लोग सवार थे। उन्होंने कहा, ‘‘ चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए।’’ उन्होंने बताया कि घायलों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान शेख राजाबली (वाहन चालक), पियाली साहा, तेमुली साहा और पनोबा साहा के रूप में हुई है। सभी पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के कमरपुकुर से थे।
इससे पहले 15 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ से तीर्थयात्रियों को ला रही एक पर्यटक वैन शुक्रवार देर रात ट्रक से टकरा गई थी। हादसा गुजरात के दाहोद जिले में राजमार्ग पर हुआ था। हादसे में वैन सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई थी। इसमें चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए थे।

Facebook



