Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, तेज रफ्तार कार ने पुलिस वैन को मारी टक्कर, एक जवान समेत चार लोगों की मौत
Road Accident News: फिर खून से लाल हुई सड़क, तेज रफ्तार कार ने पुलिस वैन को मारी टक्कर, एक जवान समेत चार लोगों की मौत
UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File
- तेज रफ्तार SUV की टक्कर से पुलिस वैन क्षतिग्रस्त
- कुल चार लोगों की मौत
- तेज़ रफ्तार या साजिश?
अगरतला: Road Accident News त्रिपुरा के उनाकोटी जिले में एक तेज रफ्तार वाहन ने पुलिस वैन को टक्कर मार दी, जिससे त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) के एक जवान समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार रात की है जब पुलिस वाहन कैलाशहर थाना क्षेत्र के चिरकोट में सड़क किनारे खड़ा था। पुलिस टीम कैलाशहर-कुमारघाट राजमार्ग पर नियमित गश्त कर रही थी।
Road Accident News कैलाशहर उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) जयंत करमाकर ने कहा, ‘एक तेज रफ्तार एसयूवी ने पुलिस वैन को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों ने बाद में दम तोड़ दिया। एक अन्य घायल व्यक्ति का इलाज जारी है।’ उन्होंने बताया कि तेज गति से आ रही कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई और एक घायल हो गया, जबकि पुलिस वैन में सवार एक टीएसआर जवान की भी मौत हो गई।
Read More: BEL Share Price: PSU डिफेंस कंपनी का मुनाफा उछला 24.9%, निवेशकों के लिए बना गोल्डन चांस!
उन्होंने कहा, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि कार की अत्यधिक गति इस घटना का कारण हो सकती है। हमने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि क्या इसमें कोई साजिश तो नहीं थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और एक फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है और उन परिस्थितियों की जांच की है जिनके कारण यह सड़क दुर्घटना हुई।’

Facebook



