दिल्ली के शाहदरा में चार मंजिला इमारत झुकी, अधिकारियों ने खाली करने का नोटिस जारी किया
दिल्ली के शाहदरा में चार मंजिला इमारत झुकी, अधिकारियों ने खाली करने का नोटिस जारी किया
नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में स्थित बिहारी कॉलोनी में चार मंजिला एक इमारत बृहस्पतिवार को झुक गई, जिसके बाद अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर इमारत और आसपास की अन्य इमारतों को खाली करने का नोटिस जारी किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में देखा गया कि झुकी हुई इमारत को अस्थायी रूप से सहारा देने के लिए बल्लियों का उपयोग किया गया।
फर्श बाजार पुलिस थाने से पुलिस की एक टीम को नजर रखने के लिए मौके पर तैनात किया गया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हम सभी से इस क्षेत्र से दूर रहने का अनुरोध कर रहे हैं। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकारी इमारत की जांच कर रहे हैं और इमारत पर खाली करने का नोटिस भी चिपका दिया गया है।’
भाषा योगेश वैभव
वैभव

Facebook



