ओडिशा में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

ओडिशा में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

ओडिशा में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं
Modified Date: June 1, 2024 / 10:17 am IST
Published Date: June 1, 2024 10:17 am IST

भुवनेश्वर, एक जून (भाषा) पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) के संबलपुर मंडल में कांटाबांजी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब 10.50 बजे हुई, जिससे दोनों पटरियों पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई।

उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह सात बजे सेवाएं बहाल कर दी गईं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है और वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौके पर मौजूद हैं तथा मामले की जांच कर रहे हैं।

घटना के मद्देनजर पूर्वी तटीय रेलवे ने रायपुर-टिटलागढ़ एक्सप्रेस और जूनागढ़ रोड-रायपुर एक्सप्रेस को शनिवार के लिए रद्द कर दिया।

भाषा

योगेश अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में