4 women die of complications after laparoscopy: शिविर में नसबंदी के बाद 4 महिलाओं की मौत, 9 की हालत खराब, प्रशासन में मचा हड़कंप

यहां प 34 महिलाओं की सर्जरी हुई थी। इस मामले में पहले दो महिलाओं की मौत हुई थी। सोमवार शाम को दो अन्य महिलाओं ने दम तोड़ दिया।

4 women die of complications after laparoscopy: शिविर में नसबंदी के बाद 4 महिलाओं की मौत, 9 की हालत खराब, प्रशासन में मचा हड़कंप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: August 31, 2022 9:37 am IST

4 women die of complications after laparoscopy: हैदराबाद। तेलंगाना में से बड़ी खबर आ रहा है, यहां पर एक सरकार शिविर में नसबंदी होन के बाद 4 महिलाओं की मौत हो गई है। जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मचा है। रंगा रेड्डी जिले के एक सरकारी अस्पताल में बीते पांच दिन में चार महिलाओं की मौत हो चुकी है। 9 महिलाओं की हालत खराब है और अस्पताल में भर्ती हैं। अहम बात यह है कि महिलाओं का पांच दिन पहले डबल पंचर लैप्रोस्कोपी (डीपीएल) शिविर में नसबंदी हुई थी। यह प्रॉसेस बहुत ही छोटा और मामूली होता है। सर्जरी के कुछ ही घंटों बाद अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है और महिलाएं सामान्य तरीके से काम करने लगती हैं।

read more: Chhattisgarhi News: बिहनिया ले जानव प्रदेस के हाल छत्तीसगढ़ी में | हमर बानी हमर गोठ | 31 August 2022

राज्य के जन स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीनिवास राव ने कहा कि शिविर 25 अगस्त को रंगा रेड्डी जिले के इब्राहिमपट्टनम के सरकारी अस्पताल में आयोजित किया गया था। यहां प 34 महिलाओं की सर्जरी हुई थी। इस मामले में पहले दो महिलाओं की मौत हुई थी। सोमवार शाम को दो अन्य महिलाओं ने दम तोड़ दिया। इस प्रॉसेस के बाद मौत होने से स्वास्थ्य विभाग पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। डीपीएल एक महिला नसबंदी कार्यक्रम है।

 ⁠

4 women die of complications after laparoscopy: शिविर में ऐसी महिलाओं की मौत हुई है, जिनकी उम्र महज 22 से 36 वर्ष की थी। उन्हें सर्जरी के बाद उल्टी, पेट दर्द और दस्त जैसे तीव्र गैस्ट्रोएंटेराइटिस के लक्षण हुए थे। फिलहाल कहा जा रहा है कि महिलाओं की मौत ऑर्गन फेल होने से हुई है। जिन महिलाओं की सर्जरी हुई थी, जिनकी नसबंदी की गई थी, उनमें अधिकतर आदिवासी समुदाय से हैं।

read more:  जंगल में संदिग्ध हालत में मिली युवती की लाश, देखकर फटी रह गई पुलिस और ग्रामीणों की आंखे

चार महिलाओं की मौत के बाद 30 अन्य महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई है। 7 महिलाओं को ऐहतियात के तौर पर शहर के एक बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दो अन्य का इलाज यहां सरकारी निजाम आयुर्विज्ञान संस्थान (एनआईएमएस) में चल रहा है। वहीं राज्य सरकार ने मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि और एक-एक मकान देने की घोषणा की है।

इधर सरकार ने सोमवार को राव की अध्यक्षता में घटना की व्यापक जांच का आदेश दिया था। वह सात दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। इस बीच, जिस अस्पताल में सर्जरी की गई थी, उसके अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। सर्जरी करने वाले डॉक्टर का लाइसेंस अस्थायी रूप से वापस ले लिया गया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com