दुधवा टाइगर रिजर्व में चार वर्षीय नर बाघ मृत मिला

दुधवा टाइगर रिजर्व में चार वर्षीय नर बाघ मृत मिला

दुधवा टाइगर रिजर्व में चार वर्षीय नर बाघ मृत मिला
Modified Date: May 31, 2023 / 09:46 pm IST
Published Date: May 31, 2023 9:46 pm IST

लखीमपुर खीरी (उप्र), 31 मई (भाषा) दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बुधवार को चार वर्षीय नर बाघ मृत मिला।एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दुधवा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशक बी. प्रभाकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बुधवार सुबह दुधवा बफर जोन की गश्ती टीम ने दुधवा बफर जोन के उत्तरी निघासन रेंज के लठौहा बीट के जंगलों में एक नर बाघ का अवशेष पड़ा देखा।

उन्होंने कहा कि डॉ. दया शंकर, डॉ. दीपक वर्मा और डॉ. एके सिंह सहित पशु चिकित्सा विशेषज्ञों के एक पैनल ने अवशेष का पोस्टमार्टम किया।

 ⁠

बी. प्रभाकर ने कहा कि पोस्टमॉर्टम से जानकारी मिली की बाघ का कारण श्वासनली में घाव है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मौके पर मौजूद सबूतों से संकेत मिलता है कि बाघ, जिसकी उम्र लगभग चार साल थी, एक अन्य बाघ के साथ संघर्ष में घायल हुआ होगा, जिससे उसकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि अवशेष परीक्षण और आंतरिक अंगों और विसरा को आईवीआरआई (भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान), बरेली भेजा जा रहा है।

भाषा सं जफर धीरज

धीरज


लेखक के बारे में