नागौर में पशु तस्करी के संदेह में ग्रामीणों ने चार युवकों को पकड़ा
नागौर में पशु तस्करी के संदेह में ग्रामीणों ने चार युवकों को पकड़ा
जयपुर, 18 जनवरी (भाषा) राजस्थान के नागौर जिले में ग्रामीणों ने पशु तस्करी के संदेह में चार युवकों को पकड़कर उनकी कथित रूप से पिटाई कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार रात को रियान बड़ी क्षेत्र के थावला थाना इलाके के लाडपुरा गांव में हुई। ग्रामीणों ने युवकों की पिटाई की और उनके सिर मुंड दिए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों ने चार युवकों को लाडपुरा गांव के छापर क्षेत्र में गायों को इकट्ठा करते हुए देखा, जिससे गो तस्करी का संदेह हुआ।
उनके मुताबिक, पूछताछ में युवकों ने कथित तौर पर स्वीकार किया कि वे गायों को बेचने के लिए इकट्ठा कर रहे थे और पहले भी इसी तरह की गतिविधियों में शामिल रहे हैं।
जैसे ही पशु तस्करी की सूचना फैली, बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और गुस्से में युवकों की पिटाई कर दी। सूचना पर थावला पुलिस मौके पर पहुंची और चारों युवकों को भीड़ से बचाया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवकों की पहचान लाडपुरा निवासी दिनेश सातिया, ओमप्रकाश सातिया और कालू सातिया तथा प्रकाश धनका के रूप में हुई है।
उनके मुताबिक, चारों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
भाषा बाकोलिया नोमान
नोमान

Facebook


