निःशुल्क टीकाकरण सभी देशवासियों का हक : गहलोत

निःशुल्क टीकाकरण सभी देशवासियों का हक : गहलोत

निःशुल्क टीकाकरण सभी देशवासियों का हक : गहलोत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: June 2, 2021 7:50 am IST

जयपुर, दो जून (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस प्रतिरक्षण के लिए नि:शुल्क टीकाकरण सभी का हक है।

गहलोत ने कांग्रेस पार्टी द्वारा देशवासियों के निःशुल्क टीकाकरण के लिए सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे अभियान का समर्थन करते हुए यह बात कही।

गहलोत ने ट्वीट किया ‘‘निःशुल्क टीकाकरण सभी देशवासियों का हक है। जितना शीघ्र हो सके, सभी का नि:शुल्क टीकाकरण हो, यह अत्यंत आवश्यक है।’’

 ⁠

कांग्रेस ने, केंद्र सरकार से सभी देशवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का टीका नि:शुल्क लगवाने की मांग करते हुए सोशल मीडिया पर अभियान चलाया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य मंत्रियों और विधायकों ने भी पार्टी की इस ऑनलाइन मुहिम के समर्थन में वीडियो संदेश साझा किए हैं।

डोटासरा ने कहा, ‘‘कोरोना महामारी से लाखों लोगों की जान चली गई, लेकिन देश के प्रधानमंत्री चुप हैं और अपनी जिम्मेदारी से दूर भाग रहे हैं।’’

डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश के हर नागरिक को नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कहा ‘‘ सिर्फ वैक्सीन ही कोरोना महामारी से रक्षा कर सकती है।’’

भाषा पृथ्वी

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में