3 महीने का रिचार्ज फ्री में दे रही है भारत सरकार? PIB Fact Check ने बताई इसकी सच्चाई
3 महीने का रिचार्ज फ्री में दे रही है भारत सरकार? Free recharge is available for 3 months, PIB Fact Check told its truth
नई दिल्लीः Free recharge for 3 months सोशल मीडिया में हर रोज कई तरह के खबरें वायरल होती रहती है। इन सभी विश्वास करना घातक साबित होता है। इन दिनों ऐसा ही मैसेज सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि देश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन होने की खुशी में भारत सरकार सभी भारतीय यूज़र्स को 3 महीने का रिचार्ज फ्री में दे रही है।
Free recharge for 3 months भारत सरकार की नीतियों, कार्यक्रम पहल और उपलब्धियों के बारे में समाचार-पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को सूचना देने वाली और फर्जी खबरों की सत्यता जांच करने वाली प्रमुख एजेंसी पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वायरल दावे को फेक करार दिया है। पीआईबी ने कहा है कि भारत सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।
Read more : सलमान खान के भाई सोहेल खान के बेटे को हुआ कोरोना.. पत्नी सीमा पहले से हैं संक्रमित
पीआईबी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गयी है। ऐसे किसी फर्जी मैसेज के लिंक पर अपनी कोई निजी जानकारी साझा न करें और न ही इन्हें फॉरवर्ड करें।
दावा:देश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन होने की खुशी में भारत सरकार सभी भारतीय यूज़र्स को 3 महीने का रिचार्ज फ्री में दे रही है#PIBFactCheck
☑️भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गयी है
☑️ऐसे किसी फर्जी मैसेज के लिंक पर अपनी कोई निजी जानकारी साझा न करें और न ही इन्हें फॉरवर्ड करें pic.twitter.com/Hln90XTlyM— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 10, 2021

Facebook



