कश्मीर के ऊंचे इलाकों में ताजा हिमपात
कश्मीर के ऊंचे इलाकों में ताजा हिमपात
श्रीनगर, 27 फरवरी (भाषा) कश्मीर के ऊंचाई वाले अधिकतर इलाकों में बृहस्पतिवार को मध्यम से भारी हिमपात हुआ और मैदानी इलाकों में बारिश हुई। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।
सुबह कई इलाकों में हिमपात जारी रहा।
अधिकारियों ने बताया कि गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में ताजा हिमपात हुआ जिससे पर्यटकों में खुशी देखी गई।
बांदीपुरा में राजदान टॉप एवं गुरेज, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में साधना टॉप, हंदवाड़ा एवं कुपवाड़ा और शोपियां में मुगल रोड पर भी ताजा हिमपात हुआ।
इसके अलावा ऊंचाई वाले जिन अन्य इलाकों में हिमपात हुआ, उनमें जोजिला दर्रा, सिंथन टॉप और अमरनाथ गुफा शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि बर्फ जमा होने के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग समेत ऊंचाई वाले इलाकों में सड़कें बाधित हो गईं लेकिन श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुला है।
उन्होंने बताया कि श्रीनगर समेत घाटी के मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हुई।
मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार दोपहर तक अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या हिमपात हो सकता है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
भाषा सिम्मी नरेश
नरेश

Facebook



