जामिया मस्जिद में लगातार आठवें हफ्ते जुमे की नमाज की अनुमति नहीं: अंजुमन औकाफ

जामिया मस्जिद में लगातार आठवें हफ्ते जुमे की नमाज की अनुमति नहीं: अंजुमन औकाफ

जामिया मस्जिद में लगातार आठवें हफ्ते जुमे की नमाज की अनुमति नहीं: अंजुमन औकाफ
Modified Date: December 1, 2023 / 06:12 pm IST
Published Date: December 1, 2023 6:12 pm IST

श्रीनगर, एक दिसंबर (भाषा) शहर के नौहट्टा इलाके में स्थित जामिया मस्जिद की प्रबंधन संस्था अंजुमन औकाफ ने आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर प्रशासन ने लगातार आठवें सप्ताह जुमे की नमाज की अनुमति नहीं दी।

अंजुमन औकाफ ने एक बयान में कहा, ‘‘अंजुमन औकाफ जामिया मस्जिद ने लगातार आठवें शुक्रवार को कश्मीर के सबसे बड़े इबादत स्थल पर जुमे की नमाज की अनुमति नहीं दिये जाने और मीरवाइज-ए-कश्मीर डॉ मौलवी मुहम्मद उमर फारूक को नजरबंद किये जाने के खिलाफ आज अपनी चिंता और नाराजगी दोहराई।’’

इसमें कहा गया कि प्रशासन को मस्जिद और मीरवाइज पर अनुचित पाबंदियां हटा देनी चाहिए।

 ⁠

बयान के अनुसार, ‘‘प्रशासन के इस तरह के कृत्य न केवल धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप के समान हैं, बल्कि लोगों की भावनाओं को भी गंभीर तौर पर आहत करते हैं।’’

इसमें कहा गया कि लोगों का श्रीनगर की जामिया मस्जिद और मीरवाइज के प्रति गहरा धार्मिक और भावनात्मक लगाव है।

उसने कहा कि मीरवाइज पर पाबंदियां लगाना उन्हें (मीरवाइज को) उनकी धार्मिक स्वतंत्रता से वंचित करने के समान है।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में