Murder of singer Baishali: दोस्त बबिता निकली सिंगर बैशाली की कातिल, उधार के 25 लाख न देकर 8 लाख में दी हत्या की सुपारी
सिंगर वैशाली ने बबीता को 25 लाख रुपए उधार में दिए थे, जिन्हे वैशाली वापिस मांग रही थी, बबीता वो पैसे देने तैयार नहीं थी। वैशाली पर पैसे लौटाने का दबाव बढ़ा तो बबीता ने अपने फेसबुक फ्रेंड को वैशाली कि हत्या की सुपारी दे दी।
murderer of singer Baishali
murderer of singer Baishali: वलसाड। सिंगर वैशाली बलसारा हत्या मामले को वलसाड पुलिस ने सुलझा लिया है, इस हत्याकांड में वैशाली की दोस्त बबीता ही मुख्य साजिशकर्ता निकली है जिसने हत्या के लिए प्रोफ़ेशनल गिरोह को सुपारी दी थी। वलसाड पुलिस ने बबीता को गिरफ्तार कर लिया है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
दरअसल, सिंगर वैशाली ने बबीता को 25 लाख रुपए उधार में दिए थे, जिन्हे वैशाली वापिस मांग रही थी, बबीता वो पैसे देने तैयार नहीं थी। वैशाली पर पैसे लौटाने का दबाव बढ़ा तो बबीता ने अपने फेसबुक फ्रेंड को वैशाली कि हत्या की सुपारी दे दी। वैशाली की हत्या के लिए 8 लाख रुपए दिए गए थे।
read more: एनएसए अजीत डोभाल ने एकनाथ शिंदे के आधिकारिक आवास पर जाकर गणपति के दर्शन किए
बता दें कि फेमस लोकगायिका वैशाली बलसारा की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी, शनिवार को उनके पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार को वलसाड के पारडी में नदी किनारे एक कार से संदिग्ध हालत में शव बरामद किया गया।
इस बहाने से घर से निकली थी वैशाली
इसके पहले वैशाली शनिवार को अपनी सहेली से मिलने के बहाने घर से निकली थी, लेकिन देर तक नहीं लौटने के बाद पति हरेश ने वैशाली से मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन बंद था। इसके बाद करीब 2 बजे वैशाली के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रविवार को पुलिस ने उसकी तलाश शुरु की, वलसाड जिले के पारडी पुलिस थाने को पार नदी के पास एक लावारिस कार में महिला के पड़ी होने की सूचना मिली। पुलिस ने वहां पहुंचकर कार को देखा तो वैशाली का शव वहीं था।
read more: आईएसएसएफ विश्व कप : जूनियर टीम में सरबजोत सिंह की जगह वरूण तोमर

Facebook



