आईएसएसएफ विश्व कप : जूनियर टीम में सरबजोत सिंह की जगह वरूण तोमर |

आईएसएसएफ विश्व कप : जूनियर टीम में सरबजोत सिंह की जगह वरूण तोमर

आईएसएसएफ विश्व कप : जूनियर टीम में सरबजोत सिंह की जगह वरूण तोमर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : September 3, 2022/2:24 pm IST

नयी दिल्ली, तीन सितंबर ( भाषा ) आगामी आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप के लिये भारत की 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर टीम में सरबजोत सिंह की जगह वरूण तोमर को शामिल किया गया है क्योंकि टूर्नामेंट से ठीक पहले सिंह सीनियर हो जायेंगे ।

भारतीय टीम की घोषणा शुक्रवार को की गई जिसमें सरबजीत को सम्राट राणा और सागर डांगी के साथ चुना गया । बाद में पता चला कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सरबजीत 22 वर्ष के हो जायेंगे जिसके बाद भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने यह बदलाव किया ।

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ के अनुसार जूनियर निशानेबाज उस साल 31 दिसंबर तक 21 वर्ष से कम उम्र के होने चाहिये ।

ओलंपिक रजत पदक विजेता विजय कुमार लंदन ओलंपिक में पदक जीतने के बाद पहला बड़ा टूर्नामेंट खेलेंगे जिन्हें भारतीय टीम में जगह मिली है ।

यह टूर्नामेंट मिस्र के काहिरा में 12 से 25 अक्टूबर के बीच खेला जायेगा ।

भाषा मोना पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)