Change in rules from November 1 : ‘गैस सिलेंडर से ट्रेन टिकट तक..’ कल से बदल जाएंगे ये नियम, सीधा जनता की जेब पर पड़ेगा असर
Change in rules from November 1 : 'गैस सिलेंडर से ट्रेन टिकट तक..' कल से बदल जाएंगे ये नियम, सीधा जनता की जेब पर पड़ेगा असर
1 December Rules Change। Image Credit: File Image
नई दिल्ली। Change in rules from November 1 : अक्टूबर का महीने का लास्ट दिन है। तो वहीं त्योहार दिवाली के साथ नवंबर का महीना दस्तक देने वाला है। ऐसे में नवंबर महीने में कई बदलाव देने को मिल सकते हैं। 1 नवंबर के साथ ही बदलाव शुरू हो जाएंगे और इनका असर आम जनता पर अच्छा खासा देखने को मिलेगा। बता दें कि एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव (LPG Cylinder Price) देखने को मिल सकता है, तो वहीं क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के नियम भी बदलने जा रहे हैं
LPG सिलेंडर के दामों में बदलाव!
बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) में बदलाव करती हैं और नए रेट जारी करती हैं। इस बार भी 1 नवंबर इसकी कीमतों में संशोधन देखने को मिल सकता है। लोग इस बार 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें घटने की उम्मीद लगाए बैठे हैं, जो लंबे समय से स्थिर हैं।
वहीं कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम की बात करें, तो 19 किलोग्राम वाले LPG Cylinder की कीमत जुलाई महीने में घटी थी, लेकिन इसके बाद लगातार तीन महीने से इसमें इजाफा हो रहा है। इस दौरान एक सिलेंडर का दाम 94 रुपये तक बढ़ा है। बीते 1 अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 48.50 रुपये महंगा हुआ था।
SBI क्रेडिट कार्ड नियम में बदलाव!
अब बात करते हैं 1 नवंबर से देश में लागू होने वाले दूसरे बदलाव के बारे में, जो देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक से जुड़ा हुआ है। दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की सब्सिडियरी एसबीआई कार्ड (SBI Card) एक नवंबर से बड़ा बदलाव लागू करने जा रही है, जो इसके क्रेडिट कार्ड के जरिए यूटिलिटी बिल पेमेंट्स और फाइनेंस चार्जेस से जुड़े हुए हैं।
Credit Card Rule Change के बारे में विस्तार से समझें, तो 1 नवंबर से अन-सिक्यॉर्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर हर महीने 3.75 फाइनेंस चार्ज का पेमेंट का पेमेंट करना होगा। इसके अलावा बिजली, पानी, एलपीजी गैस समेत अन्य यूटिलिटी सर्विसेज में 50,000 रुपये से अधिक पेमेंट पर 1 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा।
13 दिन बैंकों में लटकेगा ताला!
नवंबर में त्योहारों और पब्लिक हॉलिडे के साथ-साथ विधानसभा चुनावों के कारण भी बैंक कई मौकों पर बंद रहेंगे। नवंबर में कुल 13 दिन बैंकों को छुट्टियां रहेंगी। आइए जानते हैं बैंक किन-किन मौकों पर बंद रहेंगे। इन Bank Holidays के दौरान आप बैंकों की ऑनलाइन सर्विसेज का इस्तेमाल करते हुए अपने बैंकिंग से जुड़े काम और ट्रांजैक्शंस निपटा सकते हैं। ये सर्विस 24X7 चालू रहती है।
TRAI के नए नियम
1 नवंबर से होने वाले बड़े बदलावों टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ा हुआ है और पहली तारीख से ये नए नियम लागू हो सकते हैं। दरअसल, सरकार ने JIO, Airtel समेत सभी टेलीकॉम कंपनियों को मैसेज ट्रेसिबीलिटी लागू करने का निर्देश दिया है। इसके तहत टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया गया है कि वो स्पैम नंबर्स को ब्लॉक कर दें। ऐसे में कंपनियां अपने सिम यूजर्स तक मैसेज पहुंचने से पहले ही मैसेज को स्पैम लिस्ट में डालकर नंबर ब्लॉक कर सकती हैं।

Facebook



