Full paisa vasool plan: लंबी वैलिडिटी, ढेर सारा डेटा के साथ OTT और गेम्स का फ्री सब्सक्रिप्शन चाहिए, तो ये टेलीकॉम कंपनी के पास दो नए प्लान आपके लिए हैं। दरअसल, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने दो नए प्रीपेड प्लान – STV269 और STV769 लॉन्च किए हैं। ये दो नए प्लान्स खासतौर से जो उन लोगों के लिए बनाए गए हैं, जो 30 या फिर 90 दिन जैसी राउंड वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं। इसके अलावा ये दोनों प्लान उन यूजर्स के लिए भी अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं, जो बहुत ज्यादा डेटा का उपभोग करते हैं। इन दोनों प्लान्स में एक जैसे एडिशिनल बेनिफिट्स मिलते हैं, बस वैलिडिटी का अंतर है।
Full paisa vasool plan: बीएसएनएल का नया 269 रुपये का प्रीपेड प्लान 2GB डेली डेटा के साथ आता है। इस प्लान की कुल वैलिडिटी 30 दिनों की है और यह अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस के साथ आता है। प्लान बीएसएनएल ट्यून्स को भी बंडल करता है जो यूजर्स को बिना किसी लिमिट के गाने बदलने की अनुमति देता है। इस प्लान के साथ और भी बेनिफिट्स हैं, जिनमें चैलेंज एरिना गेम्स, इरोज नाउ एंटरटेनमेंट, लिस्टन पॉडकास्ट सर्विसेज, हार्डी मोबाइल गेम सर्विस, लोकधुन और ज़िंग शामिल हैं।
Full paisa vasool plan: बीएसएनएल का 769 रुपये वाला प्लान भी 269 रुपये वाले प्लान जैसा ही है। 769 रुपये के इस प्लान में कुल 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें यूजर्स को 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में मिलने वाले एडिशनल बेनिफिट्स ऊपर बताए 269 रुपये के प्लान की तरह ही हैं।
ये भी पढ़ें- Action on hookah lounge: सील हुआ जैकपोट! राजधानी के हुक्का लाउंज पर कार्रवाई, जैकपोट बार में चल रहा था अवैध संचालन
Full paisa vasool plan: ये सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर की ओर से दो नए लॉन्च किए गए प्रीपेड प्लान हैं। दोनों प्लान अब यूजर्स के लिए रिचार्ज करने के लिए उपलब्ध हैं। ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छे हैं जो या तो 30-दिन या फिर 90-दिन की वैलिडिटी चाहते हैं। ट्राई द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाने के बाद कि उपभोक्ताओं को कम से कम एक 30 दिन और एक मासिक वैलिडिटी प्लान प्राप्त हो, सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों, साथ ही बीएसएनएल ने ऐसी वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स शुरू किए हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सोनीपत : स्कूल के खाते से उड़ाए डेढ़ करोड़, 10वीं…
42 mins agoखबर मणिपुर गृह मंत्रालय सात
53 mins ago