Ahmedabad Plane Crash Updates: पायलट बेटे को आखिरी विदाई देते उनकी तस्वीरों को निहारते रहे बूढ़े पिता.. यकीन करना मुश्किल कि वो कभी नहीं लौटेगा
नियोक्ता कंपनी एयर इंडिया ने हादसे में जान गंवाने वाले सुमित सभरवाल को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "एक असाधारण एविएटर, एक समर्पित पेशेवर और एयर इंडिया परिवार के एक प्रिय सदस्य। कैप्टन सभर
Funeral of Air India pilot Captain Sumit Sabharwal || Image- Sunil Vijay X
- कैप्टन सुमित सभरवाल का मुंबई में भावुक माहौल में अंतिम संस्कार हुआ।
- अब तक 177 शवों का डीएनए मिलान हो चुका, 124 शव सौंपे गए।
- एयर इंडिया विमान ने टेकऑफ के बाद दी थी 'मेडे कॉल', तुरंत हादसा हुआ।
Funeral of Air India pilot Captain Sumit Sabharwal: मुंबई: पिछले हफ्ते अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में करीब 275 लोगों की मौत जो गई थी। इनमें से अब तक 177 मृतकों का डीएनए मैच हो चुका है। ग़मगीन माहौल में उनके शव मंगलवार देर शाम तक 124 शव परिजन को सौंप दिए गए हैं। अभी 12 परिवारों को DNA रिजल्ट का इंतजार है जबकि 4 शव के हैंडओवर में कानूनी अड़चने सामने आई हैं, इसे जल्द सुलझा कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। अस्पताल सुपरीटेंडेंट ने कहा है कि 21 शव बुधवार यानि आज सौंप दिए जाएंगे
पायलट सुमित सभरवाल का अंतिम संस्कार
वही हादसे के दौरान एयर इंडिया विमान के पायलट रहे कैप्टन सुमीत सभरवाल का मुंबई में अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान जब कैप्टन सुमित का शव उनके घर पहुंचा तो उनके पिता के आंखों से झरझर आंसू बहने लगे हैं। उनके पिता के अपने बेटे के लिए अंतहीन राह देख रहे हैं। अपने बेटे को श्रद्धांजलि देते हुए पिता ने हाथ जोड़कर आखिरी विदाई दी।
#WATCH | #AirIndiaPlaneCrash | Maharashtra: Father of Captain Sumeet Sabharwal, Pushkaraj pays emotional tribute to his son outside their residence in Powai, Mumbai.
Captain Sabharwal was flying the ill-fated London-bound Air India flight that crashed soon after take off in… pic.twitter.com/NStRiMM6BY
— ANI (@ANI) June 17, 2025
In a heart-wrenching moment, Pushkaraj Sabharwal, father of Captain Sumeet Sabharwal, the pilot of the ill-fated Air India Dreamliner that crashed in Ahmedabad, paid his final respects in Mumbai on June 17. Surrounded by grieving family and mourners, the octogenarian stood with… pic.twitter.com/tLXt3voL9O
— Asianet News English (@AsianetNewsEN) June 17, 2025
8200 घंटे के उड़ान का था अनुभव
Funeral of Air India pilot Captain Sumit Sabharwal: गौरतलब है कि, लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान (एआई-171) 12 जून को अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। विमान के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक यात्री को छोड़कर बाकी सभी की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज परिसर में मौजूद अन्य 29 लोगों की भी मौत हो गई।
इस विमान की कमान कैप्टन सभरवाल और उनके सहयोगी फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर संभाल रहे थे। डीजीसीए ने पहले एक बयान में बताया था कि सभरवाल के पास 8,200 घंटे उड़ान का अनुभव था, जबकि कुंदर के पास 1,100 घंटे उड़ान का अनुभव था।
Funeral of Air India pilot Captain Sumit Sabharwal: विमान ने अहमदाबाद हवाई अड्डे से दोपहर 1.39 बजे हवाई पट्टी 23 से उड़ान भरी। विमान के पायलट कैप्टन सभरवाल ने उड़ान भरने के तुरंत बाद अहमदाबाद स्थित हवाई यातायात नियंत्रक को पूर्ण आपात स्थिति का संकेत देते हुए ‘मेडे कॉल’ किया। कुछ ही क्षण बाद, विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
एयर इण्डिया ने दी श्रद्धांजलि
इस मौके पर नियोक्ता कंपनी एयर इंडिया ने हादसे में जान गंवाने वाले सुमित सभरवाल को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “एक असाधारण एविएटर, एक समर्पित पेशेवर और एयर इंडिया परिवार के एक प्रिय सदस्य। कैप्टन सभरवाल की आसमान के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और जमीन पर उनकी शांत शक्ति ने उन्हें विमानन जगत में गहरा सम्मान दिलाया। आज उनके अंतिम संस्कार में, हमारे सीओओ, टाटा समूह के एचआर प्रमुख और संचार प्रमुख उनके परिवार, मित्रों और सहकर्मियों के साथ शामिल हुए, ताकि उन्हें श्रद्धांजलि दी जा सके, उनके दर्द और दुख को साझा किया जा सके और पूरे एयर इंडिया और टाटा समूह परिवार की ओर से नैतिक समर्थन दिया जा सके। हम इस अपार क्षति के समय में उनके प्रियजनों के साथ एकजुटता में खड़े हैं। उनकी स्मृति हमें प्रेरित करती रहेगी और उनकी विरासत हमेशा एयर इंडिया के दिल में अंकित रहेगी। RIP कैप्टन। आपको याद किया जाएगा।”
“A Final Salute to Captain Sabharwal With profound grief and heavy hearts, we bid farewell to Captain Sabharwal – an exceptional aviator, a dedicated professional, and a beloved member of the Air India family. Captain Sabharwal’s unwavering commitment to the skies and his quiet… pic.twitter.com/ZBtLDUbh4x
— Press Trust of India (@PTI_News) June 17, 2025

Facebook



