Lighting Death Latest News
आगरा (उप्र), 17 जून (भाषा) आगरा जिले के एक गांव में मंगलवार शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार शाम करीब चार बजे चित्राहाट थाना क्षेत्र के पई गांव में हरि सिंह (45) और उसकी पत्नी कांति देवी (42) दोनों खेत में मजदूरी कर रहे थे। इस बीच बारिश से बचने के लिए दोनों खेत में ही पेड़ के नीचे बैठ गए। बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आकर दोनों की मौत हो गई।
चित्राहाट के थाना प्रभारी रुद्र प्रताप सिंह ने बताया, ‘‘सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।’’
उन्होंने कहा कि पति-पत्नी बेहद गरीब थे और मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे।
भाषा सं आनन्द सुरभि
सुरभि