G20 Summit Digital Payment: दुनिया देखेगी भारत की ‘डिजिटल ताकत’.. विदेशी मेहमानों को भेजा जाएगा 1-1 हजार रुपये ऑनलाइन, उससे करेंगे खरीदी..
G20 Summit Digital Payment
नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। भारत के पास पहली बार जी20 की मेजबानी आई है और इस शिखर सम्मेलन में दुनिया के शीर्ष नेता भाग लेने वाले हैं। इस मौके को भारत भी कई तरह से भुनाने का प्रयास कर रहा है। (G20 Summit Digital Payment) जी20 शिखर सम्मेलन में आने वाले सभी प्रतिभागियों को देश की डिजिटल क्षमताओं से अवगत कराना उनमें से एक है।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार की योजना है कि इस दौरान जी20 के डेलिगेट्स को भारत की उपलब्धियों के बारे में पता चले। जैसे डिजीलॉकर, आधार और यूपीआई आदि।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार की योजना है कि सम्मेलन के दौरान यूपीआई के माध्यम से सभी डेलिगेट्स को पैसे भेजे जाएं। सभी डेलीगेट्स को 1-1 हजार रु देने का प्लान है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि सम्मेलन में 1 हजार रु से अधिक डेलिगेट्स के हिस्सा लेने की संभावना है।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
सरकार सभी संभावित डेलिगेट्स का वॉलेट बनवा रही है। जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान सभी के वॉलेट में एक-एक हजार रु यूपीआई से ट्रांसफर किए जाएंगे। वे इन पैसे का उपयोग शिखर सम्मेलन पर लगे स्टॉल से सामान खरीदने में कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार की कोशिश है कि दूसरे देशों के वरिष्ठ अधिकारियों और नेताओं को पता चले कि डिजिटल पेमेंट भारत में अब कितना आसान हो चुका है।

Facebook



